राज्य स्तरीय रोजगार मेला पंजीयन
श्री विष्णु देव साय मान. मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़
श्री खुशवंत साहेब मान. मंत्री कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, अनुसूचित जाति विकास छत्तीसगढ़
आधार-आधारित आवेदन के लिए किसी भौतिक सत्यापन की आवश्यकता नहीं है
सिस्टम प्रक्रिया के अंत में पंजीकरण प्रमाणपत्र प्रदान करता है
रोजगार सेवा संगठन, रोजगार इच्छुकों को रोजगार सहायता उपलब्ध कराता है। रोजगार सेवा, मुक्त सेवा है और की गई सेवाओं के लिये कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। इस हेतु मैदानी स्तर पर 33 जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र समस्त जिलों में कार्यरत हैं एवं 1 विशेष रोजगार कार्यालय (निःशक्तनों हेतु), रायपुर में स्थापित है। साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों के लिये प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन हेतु विशेष कार्यालय जगदलपुर में अध्यापन सह मार्गदर्शन केन्द्र के रुप में स्थापित है।
इन्द्रावती भवन, ब्लॉक-4, प्रथम तल, नवा रायपुर अटल नगर फोनः 0771-2331342 वेबसाइटः erojgar.cg.gov.in ईमेलः employmentcg@gmail.com