श्री विष्णु देव साय
                        
                                मान. मुख्यमंत्री
                            
                                छत्तीसगढ़
                            
                        
                                श्री खुशवंत साहेब
                        
                                मान. मंत्री
                                कौशल विकास,  
तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार,  
अनुसूचित जाति विकास
                            
                                छत्तीसगढ़
                            
रोजगार सेवा संगठन, रोजगार इच्छुकों को रोजगार सहायता उपलब्ध कराता है। रोजगार सेवा, मुक्त सेवा है और की गई सेवाओं के लिये कोई शुल्क नहीं लिया जाता है। इस हेतु मैदानी स्तर पर 33 जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र समस्त जिलों में कार्यरत हैं एवं 1 विशेष रोजगार कार्यालय (निःशक्तनों हेतु), रायपुर में स्थापित है। साथ ही अनुसूचित जाति/जनजाति के आवेदकों के लिये प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन हेतु विशेष कार्यालय जगदलपुर में अध्यापन सह मार्गदर्शन केन्द्र के रुप में स्थापित है। CNV ACT 1959 के प्रावधानों को लागू करने के लिये प्रदेश में इसी प्रयोजन के लिये प्रवर्तन कक्ष भी स्थापित है। इस वेबसाइट से रोजगार इच्छुक आवेदक रोजगार सेवा जैसे पंजीयन, नवीनीकरण एवं योग्यता वृध्दि का लाभ ले सकते हैं एवं नियोजक अपनी विवरणियों की प्रस्तुति तथा अपने संस्थान के रिक्तियों की जानकारी इस वेबसाइट के सेवाएँ अंतर्गत ऑनलाइन पंजीकरण लिंक अथवा वेबसाइट erojgar.cg.gov.in के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं।