ई-रोज़गार पोर्टल पर पंजीयन हेतु महत्वपूर्ण दिशा निर्देश
×
यदि आवेदक पूर्व से ही प्रदेश के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पंजीकृत है तो दोबारा नया पंजीयन न करें। यदि वह अपने पंजीयन में किसी प्रकार का अद्यतन (Update) अथवा नवीनीकरण (Renewal) करना चाहता है तो अपना पुराना पंजीयन क्रमांक डालकर आगे बढ़े।
यदि आवेदक प्रदेश के किसी भी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र में पूर्व में पंजीकृत नहीं है, तो नया पंजीयन बटन पर क्लिक करें।
आवेदक पोर्टल में पंजीयन हेतु अपना मोबाईल नंबर दर्ज कर “मोबाईल ओ.टी.पी.भेजें” बटन पर क्लिक करें। तदुपरान्त मोबाईल पर प्राप्त ओ.टी.पी. की एन्ट्री कर “मोबाईल ओ.टी.पी. सत्यापित करें” बटन पर क्लिक करें।
मोबाईल ओ.टी.पी. सत्यापित होने के पश्चात् आधार नंबर एवं आधार के अनुसार अंग्रेजी में अपना नाम दर्ज करें | आधार प्रमाणीकरण हेतु सहमति देवें, तदुपरान्त “आधार ओ.टी.पी. भेजें” बटन पर क्लिक करें। आधार में दर्ज मोबाईल नंबर पर प्राप्त आधार ओ.टी.पी. की एन्ट्री कर “आधार ओ.टी.पी. सत्यापित करें” बटन पर क्लिक करें।
अन्य वांछित जानकारी भरकर “सुरक्षित करें” बटन पर क्लिक करे। इसके पश्चात् आवेदक को नया पंजीयन क्रमांक प्राप्त होगा एवं आवेदक के मोबाईल पर ईरोजगार पोर्टल पर लॉग-इन करने हेतु यूजर आई.डी. (आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर) एवं पासवर्ड प्राप्त होगा।
ईरोजगार पोर्टल
https://erojgar.cg.gov.in
पर लॉग-इन करने हेतु जॉब सीकर लॉग- इन पर क्लिक कर मोबाईल नंबर पर प्राप्त यूजर आई.डी. (आवेदक का रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर),पासवर्ड एवं captcha कोड की एन्ट्री कर Login पर क्लिक करना है।
लॉग-इनके पश्चात् आवेदक को अपना डैशबोर्ड दिखाई देगा जिसमे आवेदक अपना पंजीयन पहचान-पत्र (X-10) कभी भी कहीं से भी प्रिंट कर प्राप्त कर सकता है। इस पहचान पत्र पर जिला रोजगार अधिकारी के हस्ताक्षर की आवश्यकता नहीं होगी।
आवेदक पोर्टल पर अपना लॉग इन करके अपनी जानकारी केवल एक ही बार सुधार सकता है।जिसमें से आधार नंबर,मोबाइल नंबर, नाम एवं जन्मतिथि में परिवर्तन नहीं किया जा सकता ।
यदि आवेदक को अपना नाम या जन्मतिथि सुधरवाना है,तोसम्बंधित जिला रोजगार कार्यालय में संपर्क करना होगा ।
रोजगार कार्यालय भी एक बार ही किसी आवेदक के पंजीयन में सुधार कर सकते हैं | यदि त्रुटिवश रोजगार कार्यालय के द्वारा एक बार में ही सभी आवश्यक सुधार नहीं किये जा सके,तो रोजगार कार्यालय को संचालनालय स्तर पर अनुरोध करना होगा ।
रोजगार कार्यालय पुराने पोर्टल में पंजीकृत आवेदकोंकी जानकारी अपडेट करने के पहले ये सुनिश्चित कर लें कि उस आवेदक का नवीनीकरणइस माह में नहीं किया जाना है| यदि आवेदक का नवीनीकरण इस माह में अथवा पिछले दो माहों में लंबित है तो उस आवेदक के लिए नवीनीकरण के विकल्प का चयन करें ।
यदि पंजीकृत आवेदक अपना पासवर्ड भूल गया हो तो उसे वेब पोर्टल
https://erojgar.cg.gov.in
पर जाकर जॉब सीकर लॉग इन पर क्लिक कर Forget Password पर जाना होगा। तत्पश्चात् उसे अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर (user ID) पर OTP प्राप्त कर नया पासवर्ड बना सकता है।
लॉग इन पेज में जाये
ई-रोजगार (जॉब सीकर - पंजीयन)
Important Instructions / महत्वपूर्ण जानकारी
For renewal please enter your registration number and click on get the details button, then you can get your registration details and if your registration is due for renewal then there will be renew button visible on the screen.
नवीनीकरण के लिए कृपया अपना पंजीकरण नंबर दर्ज करें और विवरण प्राप्त करें बटन पर क्लिक करें, फिर आप अपना पंजीकरण विवरण प्राप्त कर सकते हैं और यदि आपका पंजीकरण नवीनीकरण के लिए है तो स्क्रीन पर नवीनीकरण बटन दिखाई देगा।
पंजीयन
पुराना पंजीयन क्रमांक: